ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव
बहराइच के बल्हा में अपनी बहन के घर से वपस घर आ रही किशोरी गायब हो गयी जिसपर किशोरी के पिता का आरोप है की गाँव के व्यक्ति ने किया अपहरण
कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत बंजरिया के बल्हा निवासी धोड़े पुत्र कल्लू का आरोप है की उसकी पुत्री नीलम देवी अपनी बहन के घर बड़ाहैय्या कला 18/02/2017 को गयी थी 22/02/2017 को अपने गाँव वापस आ रही थी और रास्ते से गायब हो गयी जिसपर कल्लू का आरोप है बड़ाहैय्या निवासी दंगल पुत्र समनाम ने उसका अपहरण किया है जो अपराधी प्रविर्त का व्यक्ति है समाचार लिखने तक पुलिस का कहना था की घटना संज्ञान में नही है तहरीर आते ही उचित कार्यवाही की जयेगी !
Welcome to nn voive
EmoticonEmoticon