सुदेश कुमारबहराइच : बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को श्रावस्ती व बहराइच की नौ विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में बहराइच में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की पिछले लोकसभा के चुनाव में भाजपा का मुख्य चुनावी वादा विदेशों से काला धन लाना था जनता से कहा गया था की आप सभी के खाते में 15 -15 लाख रूपये जमा किये जायेगे जो की अब तक पूरा नहीं हुवा नोट बंदी का फैसला जनता से किये गए वादों पर से ध्यान हटाने के लिए किया गया
बहराइच के सहारा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा की पूर्व में बीजेपी के 6 वर्षो की सरकार में सिर्फ सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत किया गया है जब की हमारी चार बार की सरकार में किसी भी तरह के सांप्रदायिक दंगे नही हुए और न ही गुंडे व माफियाओं को बक्शा गया ! बीजेपी द्वारा तीन तलाक या मुस्लिम पर्सनल ला में दखल देने की मै खिलाफ हू |
सपा पर हमला बोलते हुए कहा सपा एक दागी चेहरा है पाच वर्ष के शासन काल में दंगे ,हत्या ,बलात्कार जैसी अन्य कई घटनाये घट चुकी है इस शासन काल में महिलये भी सुरक्षित नहीं है सपा सरकार का सारा काम निराशा जनक ही रहा है इस लिए मुस्लिम समाज को एक जुट हो कर बसपा को वोट करना चाहिए क्योंकि बीएसपी अपने बल पर पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी इसे कोई रोक नहीं सकता हमारी सरकार में हिन्दू और मुस्लिम में कभी भेद भाव नहीं रहा सब को सम्मान मिला | हमारी सरकार बनते ही सांप्रदायिक ताकतों ,गुंडे माफियो को जेल में डाल दिया जायेगा ताकि हमारी बहन बेटिया महफूज रह सके |
Welcome to nn voive
EmoticonEmoticon