नूर आलम वारसी
हेलीकॉटर दिखतें ही जोर शोर से लगे हर हर मोदी व अबकी बार भाजपा सरकार के नारे
भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पहुँचे बहराइच के चौपाल सागर ग्राउंड में जैसे ही मोदी का हर हर मोदी की गूंज से हुआ माहौल मोदी मय !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करने गुरुवार को बहराइच पहुंचे रैली में उन्होंने कहा,
मैं दूर-दूर तक देख रहा हूं, इतनी बड़ी मात्रा में लोग आए हैं।
मैं दूर-दूर तक देख रहा हूं, इतनी बड़ी मात्रा में लोग आए हैं।
मोदी जी ने सभी बहराइच वासियोँ से पिछली बार मौसम खराब होने के कारण हेलिकप्टर न उतर पाने के कारण क्षमा मांगी इसके बाद अपने विचारो को जनता के सामने प्रस्तुत किया मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेश से गठबन्धन दिल बड़ा करके नही दिल कड़ा करके किया है , 27 साल यूपी बेहाल का नारा देने वाले से गठबंधन किया ,कांग्रेश पर जुमला कसा की हम तो डूबे है सनम तुमको भी ले डूबेंगे
अखिलेश सरकार द्वारा जनता को पांच साल का हिसाब न देकर खुद जनता से हिसाब मांगना कहां तक जायज़ है उनका काम नही कारनामा बोलता है ! सपा सरकार में गुंडे माफिया इतने बढ़ गये की कोई भी कम्पनी यंहा लगाने से डरता है जिस कारण यूवाओं को आपने बूढ़े माँ बाप को छोड़कर काम करने बाहर जाना पड़ता है अखिलेश की सरकार ऐसी कार की तरह है जिसमे हार्न छोडकर सबकुछ बजता है
महिलाओं की विषय में मोदी ने सपा सरकार को घेरते हुए कहा की इनके एक मंत्री बलात्कार करते है और कोर्ट के हस्तक्षेप पर रिपोर्ट दर्ज़ होने के बाद भी सपा सरकार उनको टिकट देकर उन्हीं का प्रचार करती है हमारे यंहा सुभ काम के लिए गयत्री मन्त्र पढ़ा जाता है और इनकी सरकार में गयात्री प्रजापति का मंत्र पढ़ा जाता है
प्रदेश में गन्ना किसानो की बेहाली पर सपा सरकार को घेरते हुए मोदी ने कहा की केंद्र सरकार ने किसानो के बाकाया गन्ना भुगतान के लिए पूरा पैसा दिया गया परन्तु प्रदेश सरकार ने नही दिया प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही गन्ना किसानो को पूरा भुगतान देने के साथ आगे 14 दिनों में भुगतान की व्यस्था की जाएगी
बहराइच में सिचाई व्यस्था के लिए इंद्रा गाँधी के कार्यकाल में शुरू की गयी सरयू नहर परियोजना को अबतक न पूरा हो पाने पर मोदी ने दुःख जताया और प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही इसे जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया !
नोट बंदी में छोटे व्यापारियों से सहानभूत रखते हुए मोदी ने कहा की ब्यूरोक्रेशी की वजह से अबतक जो दिक्कते हुई है प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही दूर हो जयेंगी !
मोदी ने गुजराती गधे पर अखिलेश द्वारा किये वार को सम्भालते हुए गधे को मालिक का वफादार बताते हुए कहा की वो भूखे पेट मालिक का हुकुम बजाता है उसकी पीठ पर चीनी हो या चूना भेद भाव नही करता मैं भी गधे से प्रेणना लेता हूँ की हमे जनता की प्रति जवाब देह होना चाहिये !

Welcome to nn voive
EmoticonEmoticon