Monday, February 6, 2017

बहराइच के श्यामपुर  नदौना में पुरानी रंजिस में जमकर हुई गोला बारी

Tags

नूर आलम वारसी
बहराइच जिले  में समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली छात्रवृत्ति के घोटाले का राजफाश करने वाले एक आरटीआई कार्यकर्ता सहित उसके परिवार के 9 लोगों पर बम व असलहों से हमला करने का मामला सामने आया है। कोतवाली देहात इलाके में स्थित श्यामपुर नदौना गांव के रहने वाले ओम प्रकाश वर्मा सहित उनके परिवार के 9 लोगों के ऊपर उस समय ताबड़तोड़ बमों से हमला किया गया। जब सभी परिवारीजन गांव में एक शादी अटेंड कर वापस अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में घेराबन्दी कर आरोपी दबंगों ने बम से हमला कर पूरे परिवार को जान से मारने का प्रयास कर डाला। हमले में 5 महिलाओं सहित करीब 9 लोग घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। 

बम के हमले में बुरी तरह घायल आरटीआई कार्यकर्त्ता ओम प्रकाश की हालत काफी गंभीर होते देख डॉक्टरों ने इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई  जबकि अन्य सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित परिजनों का साफ तौर पर आरोप है की ओम प्रकाश ने आरोपी राजकुमार यादव द्वारा श्यामपुर नदौना में संचालित स्कूल के अंदर चल रहे घोटाले का राजफाश करने के लिये RTI के जरिये फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने का काम किया था। स्कूल संचालक राजकुमार यादव ने बाकायदा सिंडिकेट बनाकर समाज कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली छात्रवृत्ति की रकम हड़पने के लिये जालसाजी कर करीब डेढ़ करोड़ की छात्रवृत्ति का घोटाला करने का काम किया था, जिसके बारे में RTI एक्टिविस्ट ओम प्रकाश वर्मा ने जन सूचना मांग कर घोटाले का पर्दाफाश किया। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ था की स्कूल संचालक किस तरह सिंडिकेट बनाकर छात्रवृत्ति की रकम का बंदरबांट कर मलाई कटाने का काम कर रहा है।

इस खुलासे के बाद मामले की एफआईआर भी दर्ज हुयी थी, तभी से दोनों के बीच जबरदस्त आपसी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश को लेकर घोटाले के आरोपियों द्वारा रास्ते में घेराबंदी कर ओम प्रकाश वर्मा को परिवार समेत बम से उड़ाने का कारनामा करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही SP सिटी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है और भरोसा जताया है की मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जायेगी। इससे पहले भी मनबढ़ किश्म के दबंगों ने बीते 22 जून को ओम प्रकाश के ऊपर जानलेवा हमला किया था लेकिन ऊंची पहुंच के चलते आरोपी पुलिस की गिरफ्त के बजाय आज़ाद घूम रहे थे जिसका असर ये रहा की मनबढ़ दबंगों ने पूरे परिवार को खत्म करने की प्री प्लानिंग तैयार कर बम व असलहों से हमला करने का एक नया खौफ नाक कांड कर डाला। 

अब देखना है आरोपी घोटालेबाज दबंगों पर पुलिस क्या कार्रवाही करती है।

Welcome to nn voive
EmoticonEmoticon

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();