बहराइच। जिला निर्वाचन कार्यालय बहराइच में बेल इन्जीनियरिंग कम्पनी के अभियन्ताओं की ओर से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में वीवी पैड लगाये जाने के कार्य का जिलाधिकारी अभय ने निरीक्षण करते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसी तिवारी को निर्देश दिया कि यहा पर आने वाले राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से पंजिका में हस्ताक्षर भी करवाये जायें।
इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के प्रभारी अधिकारी अधि.अभि. जलनिगम आर.बी. राम ने बताया कि 07 फरवरी से प्रारम्भ हुआ कार्य संभवता कल तक पूर्ण हो जायेगा। जिलाधिकारी ने कम्पनी के अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि पूरी सर्तकता और त्रुटि रहित तरीके से इस कार्य को सम्पन्न करायें।
Welcome to nn voive
EmoticonEmoticon