Saturday, November 17, 2018

यूपी बहराइच : कल मनाया जायेगा हजरत शाहिद शाह वारसी रहमतउल्लाह अलैह का उर्स मुबारक,,

Tags

रिपोर्ट : मो0 अरशद नूर वारसी

बहराइच : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 18 नवम्बर 2018 बरोज इतवार को आस्ताना सरकार आलम पनाह हाजी वारिस अली शाह व् हजरत शाहिद शाह वारसी का एक रोजा उर्स मोहल्ला चमन शाह कालोनी चिक्कीपुरा में बाद नमाज मगरिब मिलाद शरीफ व् बाद नमाज ईशा कव्वाली व् सुबह कुल शरीफ का प्रोग्राम होगा जो पिछले 38 वर्षों से होता चला आ रहा है वक्त मुकर्रह पर सभी लोग तशरीफ़ लाए व् सवाबे दारैन हासिल करें यह जानकारी सूफी अब्दुर्रहमान खान वारसी ने दी ।

Thursday, November 15, 2018

यूपी बहराइच : सपा के पूर्व विधायक शब्बीर अहमद के बड़े बेटे की गोली लगने से हुई मौत,,,

Tags

रिपोर्ट : मो0 अरशद सुदेश कुमार

बहराइच : सपा के पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि व सपा से ही वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना के बड़े भाई व स्वं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रहें संजय बाल्मीकि उर्फ शेब ने खुद को मारी गोली,,,इलाज के दौरान हुई मौत,,,बहराइच जिले के वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना के बड़े भाई और चार बार सपा से विधायक रह चुके पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि के सबसे बड़े पुत्र थे शेबू ,,,दूसरी बार सदस्य जिला पंचायत निर्वाचित हुवे थे शेबू,,,
पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि के तीनो पुत्र शेबू, आज़म और नदीम मन्ना इस बार एक साथ निर्वाचित हुवे थे जिला पंचायत सदस्य,,,
जबकि पुत्री पूर्व ब्लाक प्रमुख इरम शब्बीर श्रावस्ती के जमुनहा से निर्वाचित हुई थी ब्लाक प्रमुख,,,,वंही इस घटना से पूरे क्षेत्र में मचा हड़कम्म्प,,,