Sunday, March 17, 2019

शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से नगर में निकाला गया रुट मार्च,,,

रिपोर्ट : नूर आलम वारसी 
उतर प्रदेश के जनपद बहराइच में पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर के निर्देशानुसार जिले में शांति व्यवस्था व होली पर्व के मद्देनज़र कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक दिवेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाला गया पैदल मार्च,इस पैदल मार्च में इंस्पेक्टर क्राइम इक़रार अहमद व घण्टाघर चौकी प्रभारी गोविन्द कुमार के साथ ही भारी संख्या में पुलिस व पीएससी के जवान रहें मौजूद,ये पैदल मार्च कोतवाली नगर से शुरू होकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया भ्रमण,,

Friday, December 28, 2018

यूपी बहराइच : सैय्यद महरुल इस्लाम मानवाधिकार सुरक्षा संघठन {नई दिल्ली} संस्था के बहराइच (जिलाध्यक्ष) किये गए मनोनीत,,

(नूर आलम वारसी)
बहराइच : मानवाधिकार सुरक्षा संघठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज राना के निर्देश पर उत्तर प्रदेश का विस्तार करते हुए संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शानू खान ने उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से मानवाधिकार सुरक्षा संघठन का कार्यभार सैय्यद महरुल इस्लाम को जिलाध्यक्ष बहराइच के पद पर मनोनीत कर सौंपा,,प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शानू खान ने संघठन  की जिम्मेदारी जिला बहराइच की सैय्यद महरुल इस्लाम को देते हुए शुभकामनाएँ दी साथ ही संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा व संगठन को आगे बढ़ाने की आशा की,,,वंही संगठन की ओर से दी गयी जनपद बहराइच की जिम्मेदारी को ग्रहण करने के बाद मानवाधिकार सुरक्षा संगठन से बहराइच जिलाध्यक्ष सैय्यद महरुल इस्लाम ने संगठन का शुक्रिया अदा करते हुए संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा लगन मेहनत ईमानदारी के साथ संगठन को आगे बढ़ाने के साथ ही मानव अधिकार के लिए हर सम्भव मदद व साथ देने की बात कही।

Saturday, November 17, 2018

यूपी बहराइच : कल मनाया जायेगा हजरत शाहिद शाह वारसी रहमतउल्लाह अलैह का उर्स मुबारक,,

रिपोर्ट : मो0 अरशद नूर वारसी

बहराइच : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 18 नवम्बर 2018 बरोज इतवार को आस्ताना सरकार आलम पनाह हाजी वारिस अली शाह व् हजरत शाहिद शाह वारसी का एक रोजा उर्स मोहल्ला चमन शाह कालोनी चिक्कीपुरा में बाद नमाज मगरिब मिलाद शरीफ व् बाद नमाज ईशा कव्वाली व् सुबह कुल शरीफ का प्रोग्राम होगा जो पिछले 38 वर्षों से होता चला आ रहा है वक्त मुकर्रह पर सभी लोग तशरीफ़ लाए व् सवाबे दारैन हासिल करें यह जानकारी सूफी अब्दुर्रहमान खान वारसी ने दी ।

Thursday, November 15, 2018

यूपी बहराइच : सपा के पूर्व विधायक शब्बीर अहमद के बड़े बेटे की गोली लगने से हुई मौत,,,

रिपोर्ट : मो0 अरशद सुदेश कुमार

बहराइच : सपा के पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि व सपा से ही वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना के बड़े भाई व स्वं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रहें संजय बाल्मीकि उर्फ शेब ने खुद को मारी गोली,,,इलाज के दौरान हुई मौत,,,बहराइच जिले के वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना के बड़े भाई और चार बार सपा से विधायक रह चुके पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि के सबसे बड़े पुत्र थे शेबू ,,,दूसरी बार सदस्य जिला पंचायत निर्वाचित हुवे थे शेबू,,,
पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि के तीनो पुत्र शेबू, आज़म और नदीम मन्ना इस बार एक साथ निर्वाचित हुवे थे जिला पंचायत सदस्य,,,
जबकि पुत्री पूर्व ब्लाक प्रमुख इरम शब्बीर श्रावस्ती के जमुनहा से निर्वाचित हुई थी ब्लाक प्रमुख,,,,वंही इस घटना से पूरे क्षेत्र में मचा हड़कम्म्प,,,

Tuesday, August 7, 2018

पर्यावरण कार्यशाला एंव सम्मान समारोह में सम्मानित हुई : सरिता चौधरी

रिपोर्ट : शकील अहमद , सुदेश कुमार              नूर आलम वारसी

बहराइच : पीपल नीम तुलसी अभियान के तत्वावधान में यू पी प्रेस क्लब में विभिन्न प्रदेशों से आये दर्जनों पर्यावरण योद्धाऔं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनारस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साकेत कुश्वाहा तथा विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र के अन्तॅराष्ट्रीय पर्यावरण जनजागृति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज गायकवाड़ जी मध्यप्रदेश से आये पर्यावरण विद् शान्ति लाल जैन जी रोहतक हरियाणा से सुलक्षणा अहलावत जी ने सभी को सम्मानित कर लक्ष्मण पार्क में 51 पौधरोपित किये  सरिता चौधरी ने  कार्यक्रम के आयोजक डाॅक्टर धर्मेन्द्र कुमार का हरित आभार प्रकट किया कि ये वह व्यक्तित्व है जो प्रकृति आॅक्सीजन के प्रति चिन्तित हैं इनके सोच की अलख हमें राजधानी से घाघरा पार भी ले जानी है जिससे हरित बहराइच श्रावस्ती का सपना संकल्पित हो और हम इस सम्मान का मान निरन्तर हरियाली करके चुकाते रहेंगे ।

यूपी बहराइच : व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राकेश टेकड़ीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक,,

रिपोर्ट : शकील अहमद नूर आलम वारसी

बहराइच : समाजवादी पार्टी से व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राकेश टेकड़ीवाल की अध्यक्षता में बहराइच शहर के पंचवटी गेस्ट हाऊस में एक बैठक हुई,,जिसमे कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई,,वंही व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राकेश टेकड़ीवाल ने बताया कि कई जिलों में व्यापार सभा का विस्तार कर सभा को मजबूत बनाना है जिससे व्यापारियों पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके,,,वंही इस बैठक में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्य्क्ष मोहम्मद एबाद भी मौजूद रहें,,,

बैठक में जिला महामंत्री तौहीद अहमद सिद्दीकी निहाल,नसीर अली,नदीमुल हक़ तन्नू,सै0 मुहम्मद आसिफ,शुभम सिंह,जेपी यादव,सुनील सिंह,पीयूष,बृजेश सिंह, रिंकू निषाद,हमज़ा फारूकी,आदि सदस्य एवम पदाधिकारी रहें मौजूद ।

Thursday, August 2, 2018

यूपी : बहराइच हज़रत अमीरमाह रहमतुल्लाह अलैह का 667 वां उर्से पाक 12 अगस्त को मनाया जाएगा,,

रिपोर्ट : मो0 अरशद नूर आलम वारसी

बहराइच : उतर प्रदेश के जनपद बहराइच में नानपारा स्टैण्ड स्थित "हज़रत अफजलुद्दीन अबु जाफर अमीरमाह रहमतुल्लाह अलैह" का 667 वां उर्से पाक 12 अगस्त 2018 को मनाया जाएगा,,,

जिसमे 12 अगस्त को सुबह बाद नमाज़े फज्र क़ुरआन खुआनी व कुल शरीफ होगा,,,बाद नमाज़े मग़रिब चादर गागर पेश होगा मज़ारे मुबारक पर,,, वंही बाद नमाजे ईशा महफिले शमा व नातो मनकबत का प्रोग्राम आयोजित होगा,,,यह जानकारी दरगाह इंतेजामिया कमेटी ने दी ।

Monday, July 30, 2018

यूपी बहराइच : पारस बिल्डर ऑफिस का हुआ उद्घाटन,,

बहराइच : यूपी के जनपद बहराइच में स्थिति छावनी चौराहे के पास पारस बिल्डर ने किया अपने नए शोरुम का उद्घाटन,,,जिसमें जिले के कई सभ्रांत व्यक्ति व व्यापारी वर्ग हुए शामिल,,,पारस बिल्डर के जिला कोऑर्डिनेटर नईम अहमद ने बताया कि हमारी सोच प्रदेश के अति पिछड़े जनपद बहराइच में लोगों को अपने घर व दुकानो को बनवाने के लिए काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन पारस बिल्डर की टीम ने उनको बेहतर ढंग से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स दुकान व मकान बनवाने में बेहतर कोशिश की है जिससे बहराइच में आज अच्छे-अच्छे शॉपिंग मॉल दिखाई पड़ रहे हैं,,,,

वंही पारस बिल्डर के दूसरे सदस्य नूर ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हम बहराइच में लोगों को अपनी टीम के माध्यम से सुसज्जित ढंग से शॉपिंग मॉल व मकान आदि बनाने में सहयोग कर सकें,,,उसमें हमारी टीम का  सहयोग जो लेना चाहें वह ले सकता हैं और हम अपनी पूरी टीम को धन्यवाद देते हैं और बहराइच के लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं कि हम लोगों को अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का मौका दिया,,, हमसे लोगों को मिलने के लिए परेशानी ना हो इसलिए छावनी पर हमारा नया ऑफिस बनाया गया है जो सुबह 10:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक खुला रहेगा किसी को कोई समस्या होती है मकान दुकान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवाने में तो फ्री ऑफ कास्ट निशुल्क परामर्श कर सकता है हमारी टीम हर वक्त उनकी समस्याओं के निस्तारण करने की कोशिश करेगी पारस बिल्डर से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें ऑफिस खोलने का यही मकसद है,,,



शकील अहमद
नूर आलम वारसी

यूपी बहराइच : मैक्स और डीसीएम की टक्कर में,,,कई घायल,,,

बहराइच के दरगाह शरीफ में ज़ियारत करने जायरीनों से भरी मैक्स गाडी और डीसीएम की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई जिससे दर्जन भर ज़ायरीन बुरी तरह से घायल हो गए,,,मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ 4 ज़ायरीन की हालत बेहद नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनउ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया,,,,बाकियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है बताया जा रहा है की ये सभी ज़ायरीन यूपी के संतकबीर नगर से बहराइच दरगाह शरीफ ज़ियारत करने आये थे,,,दरगाह से ज़ियारत कर वापस जा रहे जायरीनों से भरी मैक्स गाड़ी कोतवाली देहात इलाके के चौराहे के दुलारपुर के पास सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार डीसीएम से जा टकराई.बताया जा रहा है की निर्माणाधीन रोड पर डीसीएम काफी तेज़ रफ़्तार से आ रही थी जिससे ये हादसा हुआ,,,हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया मौके पर पहुची पुलिस और ग्रामीणों ने एम्बुलेन्स और दूसरे वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया जहाँ उनका इलाज जारी है जानकारी के मुताबिक ये ज़ायरीन खलीलाबाद संतकबीर नगर से दो गाड़ियों में सवार होकर बहराइच आये थे जिसमे से गाडी में औरतें और बच्चे सवार थे वापसी में औरतों से भरी मैक्स गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई इनमे से 4 की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है,,,

Wednesday, May 9, 2018

बहराइच : भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न,,,

रिपोर्ट : नूर आलम वारसी

बहराइच : भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ की मासिक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष मसीउद्दीन (कमल) के नेतृत्व में बहराइच स्थित के0डी0 पैलेस में हुई जिसमें पत्रकार हित के विषयों पर चर्चाए हुई तो वंही संगठन को मजबूत बनाने व संगठन का ज्यादा से ज्यादा विस्तार करने पर भी बात हुई,,,

इस अवसर पर : निजामुद्दीन अख़्तर,
डॉ0क़ादरी,रोहित श्रीवास्तव,फ़राज़ अंसारी,मोहम्मद अरशद,उदय मिश्रा,
शकील अहमद ,मोहम्मद शारिफ,
सुदेश कुमार,इसरार अहमद,मोहम्मद नदीम,प्रदीप सिंह,नूर आलम वारसी आदि पदाधिकारी व सदस्य रहें मौजूद,,,

यूपी बहराइच : यँहा सफाई कर्मी को नही परवाह स्वच्छ भारत अभियान की,,,

रिपोर्ट : सुदेश कुमार

बहराइच : देश के प्रधानमंत्री मोदी जहां एक तरफ स्वच्छ भारत का अभियान पूरे भारत मे चला रहे है वही दूसरी तरफ सफाई कर्मी मोदी जी की दावे को हवा हवाई करने में पीछे नही हट रहे ग्राम राजापुर माफी पोस्ट मेटुकहा ब्लॉक चितौरा गांव की नालियों का स्थिति बेहद खराब है दो दो महीने से नालियों की सफाई नही की गई है जिससे नालियों में भरा गन्दा पानी डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों को जन्म दे रहा है नाली में भरा गंदा पानी सफाई कर्मी साफ करने भी नही आते प्रशासन मौन सफाई कर्मी मस्त इसराइल सफाई कर्मी जो राजपुर में तैनात है पिछले कई महीनों से नालियों को साफ करने भी नही आये जब ग्रामीण फ़ोन करके अवगत कराते तो सफाई कर्मी बहाने बनाता रहता है कि मेरी ड्यूटी लगी हुई मेरी तबीयत खराब है दो महीने से ग्राम राजापुर माफी के पूरे मजरे की नाली सफाई कार्य बिल्कुल नहीं हुआ है ।