Sunday, February 12, 2017

सायकिल सवार को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो गड्ढे में गिरी

सुदेश कुमार

श्रावस्ती : कटरा वीरपुर मार्ग के मलपुरवा मोड़ के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक स्कार्पियो गहरे खड्ड में जा गिरी। जिसमे सवार चार लोगो को मामूली चोटे आई है। जानकारी के अनुसार रामवपुर डकाही निवासी दददू शुक्ला अपनी स्कार्पियो UP46 E 9050 लेकर अपने घर से कटरा बाजार जा रहे थे इसी बीच मलपुरवा मोड़ के पास एक साइकिल सवार अचानक सड़क पार करने लगा जिसे बचाने के प्रयास में दद्दू शुक्ल की स्कार्पियो सड़क के किनारे गहरे खड्ड में जा गिरी। स्कार्पियो के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने दौड़ कर उसमे सवार लोगो को बहार निकाला और कटरा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।

एक महिला का नहर में मिला शव

बहराइच : मार्ग पर कैसरगंज के पवही ग्राम से पूरब की ओर बाबा की बगिया के निकट नहर में आज सुबह एक अधेड़ उम्र की महिला की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया
स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार वर्मा द्वारा निकटतम थाने कैसरगंज मे सूचना दिये जाने पर आनन फानन मे पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मृतका की लाश को कब्जे में ले लिया
थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव ने उक्त सम्बन्ध मे जानकारी देते हुये बताया कि महिला की अभी तक शिनाख्त नही हो पायी है
मृतका सामान्य कद काठी की है, शरीर पर सलवार सूट व स्वेटर पहने मृत हालात मे मिली है । प्रथम दृष्टया महिला के सिर पर न तो सिन्दूर है और न ही बिछुआ व पायल
मृतका की लाश का पंचनामा करके जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
पुलिस पहचान के प्रयास करना शुरू कर हत्या का खुलासा करने मे जुट गयी है ।

बहराइच पूर्व विधायक शब्बीर अहमद को मिला प्रचार प्रसार का जिम्मा

नूर आलम वारसी 

बहराइच : शब्बीर अहमद पूर्व विधायक चर्दा को विधानसभा 2017 के सामान्य चुनाव के स्टार प्रचारक के रूप में चार जिलों के लिये बहराइच सहित श्रावस्ती सीतापुर लखीमपुर के चुनाव प्रचार  का भार दिया गया ।

कई बार रोड शो के दौरान परेशान हुए : अखलेश राहुल

लख़नऊ : सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ में रोड शो किया। कई बार दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा लेकिन इस दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिला

रोड शो के पहले राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह गठबंधन मौकापरस्ती नहीं है बल्कि दिल का गठबंधन है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भट्ट द्वारा इंडो-नेपाल वार्डर सुईया का किया निरीक्षण

श्रावस्ती : आगामी विधानसभा के दृष्टगत जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार भट्ट द्वारा इंडो-नेपाल वार्डर सुईया का निरीक्षण किया गया।
साथ ही साथ विधानसभा भिनगा के सिरसिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले अतिस्वेदनशील चुनाव केंद्रों जैसे- प्राथमिक विधयालय बरगदवा, गुलर, भरथाकला, हेमपुर, मदारगढ़ का निरिक्षण किये तथा स्थनीय लोगो को चुनाव के प्रति जागरूक किये ।
स्थानिय लोगो से चुनाव के दौरान होने वाले समस्याओं को सुने व चुनाव से सम्बंधित अधिकारियों /कर्मचारियों को समय से पूर्व समस्याओं का निस्तारण करने हेतु आदेश व निर्देश दिए

20 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की  

नूर आलम वारसी
बहराइच : डा0मनोज कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के कुशल निर्देशन व आदर्श आचार संहिता के आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में अपने निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत  दिनांक11.02.2017 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में निम्नलिखित कार्यवाहियां की गयी।

शराब की बरामगीः-कुल 02 स्थानो पर छापोमारी 1 मुकदमो कर20 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गई । 

सम्मन शुल्क व लाइसेंसी शस्त्रः- कुल 33 लाइसेन्सी शस्त्र जमा किए गए तथा वाहन चेकिंग के दौरान 16.000/- रू. सम्मन शुल्क वसूल कर राजकीय कोष में जमा किए गये तथा थाना हरदी से 1,20000/ रुपये चेकिंग के दौरान बरामद किया गया  ।

विभिन्न थानो से शान्तिभंग (107,116 व 151Cr.pc.) 08 मुकदमो में 135 ब्यक्ति को चालान किया गया तथा मे 526 व्यक्तियों को पाबंद कराया गया ।

चेकिंग के दौरान 55,71,125 नेपाली कैरेन्सी बरामद

नूर आलम वारसी
बहराइच : डा0मनोज कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के कुशल निर्देशन व आदर्श आचार संहिता के आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में अपने निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत  दिनांक12.02.2017 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में थाना मोंतीपुर पुलिस तथा फ्लाइंग स्कावायड टीम द्वारा समय लगभग 14:35 पर कुड़वा बैरियर से 01 कार 02 ब्यक्तियो के पास से 55,71,125 रुपये का नेपाली कैरेन्सी बरामद किया गया ।

कार चालक नें अपना नाम जसवन्त मिश्रा पुत्र गनेश प्रसाद मिश्र निवासी पोखरा थाना रुपईडीहा बहराइच तथा दूसरे नें अपना नाम विमल साहू पुत्र सुन्दर लाल साहू निवासी मो मुनीरगंज रुपईडीहा बहराइच बताया ।

बरामद करने वाली टीमः-क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री अजय भदौरिया

प्रभारी निरी0मोतीपुर श्री राम औतार सिंह यादव

उपनिरी0श्री सुरेश यादव

फ्लाईग स्क्वायड टीम में ओम प्रकाश मय फोर्स के उपस्थित रहे ।

क्रिटिकल केन्द्रों पर तैनात होंगे माइक्रोआब्ज़र्वर 

नूर आलम वारसी
बहराइच । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 अन्तर्गत क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर माइक्रोआब्ज़र्वर तैनात किये जाने के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से अपेक्षा की है कि रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा पुलिस विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की अन्तिम सूची उपलब्ध करा दें।

प्रत्याशियों के साथ बैठक 14 को

नूर आलम वारसी
बहराइच । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 का निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं की एक अति महत्वपूर्ण बैठक 14 फरवरी 2017 को अपरान्ह 04:00 बजे से विकास भवन सभागार में आहूत की गयी है। 

यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह ने बताया कि सभी मा. प्रेक्षकों से भी उक्त बैठक में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि सभी रिटर्निंग आफिसर्स को भी निर्देश दिये गये हंै कि 13 फरवरी 2017 को निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करते समय बैठक की सूचना से अवगत कराते रहें। श्री सिंह ने सभी सम्बन्धित से अपेक्षा की है कि समय से बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।

प्रेक्षक मटेरा ने किया आकस्मिक निरीक्षण

नूर आलम वारसी
बहराइच । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 अन्तर्गत प्रभावी आर्दश आचार संहिता तथा व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-284 मटेरा के लिए तैनात किये गये फ्लाईंग स्क्वायड तथा स्टैटिक सर्विलांस टीमों की उपस्थिति का जायज़ा लेने के लिए मटेरा के सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने रिटर्निंग आफिसर/नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पंकज कुमार के साथ रिसिया चैराहा तथा झिंगहाघाट स्थित बैरियरों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

सामान्य प्रेक्षक मटेरा श्री गुप्ता द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण में पाया गया कि रिसिया चैराहा पर नियुक्त फ्लाईंग स्क्वायड दल के सभी सदस्य मौके पर उपस्थित पाये गये जबकि टीम प्रभारी का मोबाइल स्वीच आॅफ होने पर प्रेक्षक ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए रिटर्निंग आफिसर मटेरा को दल के प्रभारी से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। जबकि झिंगहाघाट पर तैनात स्टैटिक सर्विलांस टीम के सभी सदस्य मौके पर मुस्तैद पाये गये। उल्लेखनीय है कि प्रेक्षक श्री गुप्ता ने देर रात दूरभाष करके निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति का भी जायज़ा लिया तथा क्षेत्र के लिए तैनात किये गये विभिन्न दलों की लोकेशन भी ज्ञात करते रहे।

डीएम एसपी ने किया गल्ला मण्डी परिसर का निरीक्षण

नूर आलम वारसी
बहराइच । पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवागंत जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखने तथा मतगणना इत्यादि कार्यो के लिए चिन्हित किये गये स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर का निरीक्षण किया। मण्डी परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
गल्ला मण्डी परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप निदेशक मण्डी को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य के लिए चिन्हित किये स्थलों को तत्काल खाली कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि पूरे परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाय शौचालयों इत्यादि का भी माकूल बन्दोबस्त किया जाय ताकि किसी भी कर्मचारी को कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए एक प्लान भी तैयार कर लें ताकि गाड़ियों की आवागमन तथा कार्मिकों को कोई असुविधा न हो़े़े। श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि पूरे परिसर में पानी का छिड़काव का भी प्रबन्ध कराया जाये ताकि धूल उड़ने से भी कोई समस्या उत्पन्न न हो। 
जिलाधिकारी ने गल्ला मण्डी प्रशासन को निर्देशित किया परिसर के अन्दर फैले हुए अनाज को सुव्यवस्थित ढंग से रखवाने की भी व्यवस्था की जाय ताकि पूरे परिसर में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न रहे। उन्होंने इस कार्य की देख-रेख के लिए अपर जिलाधिकारी से कहा कि किसी अधिकारी को नामित भी कर दें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी, ग्रामीण के देवेन्द्र नाथ, नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नागेन्द्र कुमार, नानपारा के एसपी शुक्ला, मिहींपुरवा के कुवर वीरेन्द्र मौर्य, पयागपुर के गुलाम सरवर, कैसरगंज के अमिताभ यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।